आखीर वो गिर गया !
फलदार नही था पर
छाँव देता था आने जाने वालो को,
मैं भी कई बार उस छाँव मे सुस्ताया था |
कभी - कभी उसकी सुखी लकडीयां
कुछ मजदुर औरते ले जाती थी,
खाना बनाने को शायद |
पास के खंबे पर बैठे परींदे
अपना घोसला वहीं बनाते थे,
नया जीवन वहां किलकारीयां लेता था
कल्लू मोची उसके निचे ही
अपनी छोटी सी दुकान लगाता था
आखीर वो गिर गया !
खडा था जाने कब से
उस जमीन पर ,
अब जो प्लाँट हो कहलाती है,
और मैन रोड पर ही है |
सुना है ऐसीड डाला था उसकी जडों मे,
ताकी गिर जाये अपनेआप,
वन विभाग उसे काटने जो नही देता था |
आखीर वो गिर गया !
वो हराभरा दरख्त |
सुना है अब यहां
एक कांक्रिट का दरख्त लगेगा |
ऋषिकेश बहुत सुंदर भाव-पूर्ण रचना है,..
ReplyDeleteबडी दुख भरी कथा के साथ रचना प्रस्तुत की है...
बधाई!
सुनीता(शानू)
ऋषिकेश जी,
ReplyDeleteसुन्दर भाव भरी रचना है आप की... कुछ व्याकर की गलतियां है जिनके सुधार की आवश्यकता है...
भाव तो अच्छे हैं.... पर शब्दों के बुरे उचारंनों ने मज़ा किरकिरा किया.... आपने हर जगह गिर गया को गीर गया लिखा.... अगली बार कविता की प्रस्तुती पर भी मेहनत कीजियेगा ...
ReplyDelete