Monday, February 27, 2023

तेरी यादों का स्वेटर

 आज फिर,

दिल की अटैची से,

नसाफत से तह किया हुआ,

तेरी यादों का स्वेटर निकाला है ।


अब भी तेरी खुशबू इसमें महकती है ।


मुझे उम्मीद है,

ऐसा एक स्वेटर,

तेरे पास भी होगा।


धूप में मत रखना, महक चली जाएगी।

No comments:

Post a Comment