Friday, November 10, 2023

चलिए उनसे बात करेंगे

चलिए उनसे बात करेंगे।
ज़ाहिर दिले-जज़्बात करेंगे।

इश्क शायद होगा मुश्किल ।
कोशिश हम दिन रात करेंगे।।

खड़े हैं दर पर ले के झोली ।
हुज़ूर आयेंगे ख़ैरात करेगें।

भरे पड़े हैं आखों के बादल।
जाने कब बरसात करेंगे।।

तैयार होकर रूह खड़े हैं।
मालुम है वो घात करेंगे

No comments:

Post a Comment