भगवान भी देख कर हंसता है,
मेरे दर्शन को टिकट व्यवस्था है।
दीन के नाम पर खून की होली,
किस ने बताया, ये कौन सा रस्ता है।
दूध तेल की गंगा, नाली में बहती,
सड़क किनारे कोई भूख से खस्ता है।
रोटी के लालच में जो बदला दीन,
या तो मै सस्ता हूँ या दीन सस्ता है
नाम अलग दुकान सारी एक सी ,
मूर्ख इंसान देख कर भी फंसता है।
भगवान के नाम पर हो रहे गोरगधंधे ने बहुत आहत किया है । अगर हम अपने सम्प्रदाय को सर्वोच्च स्थान पर सुशोभित देखना चाहते हैं सबकी दृष्टि में सम्मान देखना चाहते हैं तो इसमें निहित आडंबरों से मुक्त करना ही होगा।
ReplyDeleteसादर।
----
जी नमस्ते,
आपकी लिखी रचना शुक्रवार १८ अक्टूबर २०२४ के लिए साझा की गयी है
पांच लिंकों का आनंद पर...
आप भी सादर आमंत्रित हैं।
सादर
धन्यवाद।
वाह
ReplyDeleteसटीक और समसामयिक रचना
ReplyDeleteवाह! सुन्दर और सटीक!
ReplyDeleteवर्तमान के सच को उजागर करती अच्छी रचना
ReplyDeleteबहुत सटीक सामयिक सृजन
ReplyDeleteवाह!!!
चुभती हुई दो टूक बात । सटीक।
ReplyDelete