Tuesday, October 8, 2024

मैं ही मेरे जैसा (**ग़ज़ल**)

मैं ही मेरे जैसा और ना कोई ।
ऐसा वैसा कैसा और ना कोई ।।

ग़म के बादल भी सूखे आँखों में । 
बूँदों को यूं तरसा और ना कोई ।।

दिल की बातें कैसे कह दूँ, सबसे ।
गहरा रिश्ता ऐसा, और ना कोई ।।

हाथों की रेखा में उलझा रहता ।
शायद इंसाँ जैसा और ना कोई ।।

अपनी ख़ुश्बू जब बाँटी उससे तो ।
यूँ महका वो जैसा, और ना कोई ।।

उसके ग़म में टूटा हद से ज़्यादा ।
चुप है जैसे गूँगा, और ना कोई ।।

उसके चेहरे पर मत होना आशिक़ ।
उसके जैसा छलिया और ना कोई ।।

यादों का शो'ला है दिल के अंदर ।
मेरे दिल सा जलता और ना कोई ।।

सब कुछ जाने अपने बारे में "रूह"।
खुद को इतना समझा, और ना कोई ।।

**ऋषिकेश खोडके "रूह"**
**please like and subscribe and follow**

No comments:

Post a Comment