वो गांव छोड़ नगर आया हैं ।
क्या सोच कर इधर आया है ।।
नकली फूल हवा पत्ते सब ।
क्या लेने वो नगर आया है ।।
जल्दी रात में सोने वाला ।
पब से देख सहर आया है ।।
इमारतों के इस जंगल में ।
दीवारों पे शजर आया है ।।
रौशनी हो गई रूम मे रूह ।
सूरज मकां उतर आया है ।।
बहुत बढ़िया गज़ल.सर
ReplyDeleteसादर।
-----
जी नमस्ते,
आपकी लिखी रचना शुक्रवार ३१ मई २०२४ के लिए साझा की गयी है
पांच लिंकों का आनंद पर...
आप भी सादर आमंत्रित हैं।
सादर
धन्यवाद।
वाह
ReplyDeleteसुन्दर सृजन
ReplyDeleteसुन्दर रचना
ReplyDelete