Tuesday, November 13, 2018

दिन बचपन के

वो दिन बचपन के बड़े अनोखे थे |

सोते समय दादी नानी की कहानियाँ,
जागो तो ढेर सारे खेल थे खिलौने थे |

तितली पकड़ने में जाता था दिन सारा,
शाम को चटपटे पकवानों के दोने थे |

अब लगाता है बड़े हुए ही क्यों कर,
वो बचपन के दिन कितने सलोने थे |

ऋषिकेश खोड़के "रूह"

No comments:

Post a Comment