Thursday, March 27, 2025

बस जिक्र तिरा

बस जिक्र तिरा ही रूहानी है ।।
बाकी दुनिया में सब फ़ानी हैं ।।

जादू तेरी आँखों का  तौबा ।
भूला की पलकें झपकानी है ।।

तेरी यादें हैं गोया जुगनू ।
रातें  मेरी सारी नूरानी है ।।

तुझसे मिलना दीवाली जैसा।
बिछड़े तो लगता वीरानी है।।

तेरी महफ़िल में रूह की बातें।
दुनिया में सबको हैरानी है।।

No comments: